दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान आपस में टकराने से बचे

0

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान आमने-सामने आ जाने से एक भयानक विमान त्रासदी होने से बाल-बाल बची। दोनो की विमान आपस में टकराने वाले थे लेकिन पायलेटों की समझदारी से दोनों विमानों को आपस में टकराने से बचा लिया गया।

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान भिड़ने से बाल-बाल बच गए। दुर्घटना तब हुई जब लैंडिंग के बाद इंडिगो की फ्लाइट टैक्सीवे की ओर जा रही थी और तभी स्पाइस जेट का विमान टेकऑफ करने के लिए सामने से आ गया। हालांकि पायलेटों की सूझबूझ के चलते दुर्घटना होने से बच गई और कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, यात्रियों को उतारने के बाद टैक्सीवे की ओर इंडिगो का विमान जा रहा था तभी उसके सामने टेकऑफ के लिए जा रहा स्पाइस जेट का विमान आ गया। इंडिगो की फ़्लाइट कुछ देर पहले ही लखनऊ से दिल्ली आई थी. इस विमान में क्रू समेत विमान में 176 यात्री सवार थे।

गोवा में जेट एयरवेज के विमान के रनवे पर फिसलने की घटना के बाद आज दिल्ली में एक बड़ा विमान हादसा की यह दूसरी खबर है।

Previous articleरनवे पर फिसला जेट एयरवेज का विमान, गोवा एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा
Next articleNorway child: India wants child united with natural parents