पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में रवि दहिया फाइनल में रूस के पहलवान जवुर यूगेव से हारे, भारत को मिला सिल्वर मेडल

0

भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया को टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रवि दहिया फाइनल में नहीं जीत सके, इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा।

रवि दहिया

रवि ने टोक्यो में शानदार शुरूआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया था। उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था। फाइनल मुकाबले के पहले पीरियड में उगयेव ने दो अंक लिए। लेकिन रवि ने तुरंत वापसी की और दो अंक बटोर स्कोर बराकर किया। हालांकि, फिर उगयेव ने दो अंक लेकर 4-2 की बढ़त ली।

इसके बाद दूसरे पीरियरड में भी उगयेव ने एक अंक लिए। फिर उगयेव ने दो और अंक हासिल कर स्कोर 7-2 कर दिया। हालांकि, रवि ने एक बार फिर वापसी की और दो अंक बटोर फासला कम कर लिया। लेकिन उनकी यह कोशिश मुकाबला जीतने के लिए काफी नहीं रही और उन्हें इस हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर उनकी तारीफ की। रवि दाहिया की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”रवि कुमार दहिया अद्भत पहलवान हैं। उनकी कुश्ती की भावना और तप उत्कृष्ट है। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।”

वहीं, रवि दाहिया की उपलब्धि पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें बाधाई दी है। राहुल गांधी ने कहा, ”बहुत बढ़िया, रवि दहिया! कुश्ती में सिल्वर तक पहुंचने के लिए बधाई।”

ओलंपिक खेलों में यह भारत का दूसरा रजत पदक है, जिससे देश की कुल पदक संख्या पांच हो गई है। इससे पहले मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीता था। इसके बाद मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, शटलर पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।

Previous articleWrestler Ravi Dahiya wins second silver medal for India after 4-7 defeat to ROC’s Zavur Uguev in men’s Freestyle 57 kg final
Next articleमध्य प्रदेश: कामकाज में लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले में 16 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित