अमेरिका : आपातकालीन सेवा प्रणाली 911 पर साइबर क्राइम के मामले में भारतीय किशोर गिरफ्तार

0

अमेरिका में भारतीय मूल के एक किशोर को साइबर हमले के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. किशोर ने कथित तौर पर 911 प्रणाली पर साइबर हमला किया, जिससे एरिजोना के आपातकालीन नंबर पर सैकड़ों फर्जी फोन कॉल आए।

एरिजोना के सरप्राइज पुलिस डिपार्टमेंट ने शेरिफ कार्यालय को 911 नंबर पर 100 से अधिक कॉल की जानकारी दी। इसके बाद मीतकुमार हितेशभाई देसाई को हिरासत में ले लिया गया।

Photo courtesy: ndtv

भाषा की खबर के अनुसार, शेरिफ कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेरिकोपा काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने 911 प्रणाली पर साइबर हमले के आरोप में 18-वर्षीय देसाई को गिरफ्तार कर लिया।

कंप्यूटर से कथित तौर पर छेड़छाड़ को लेकर देसाई पर मामला दर्ज किया गया. एरिजोना रिपब्लिक की रिपोर्ट के अनुसार महत्वपूर्ण अवसंरचना में हस्तक्षेप से फीनिक्स इलाके और संभावित तौर पर अन्य राज्यों में 911 प्रणाली प्रभावित हो सकती थी।

Previous articleEvery day I hold my breath on what Trump will say: Nikki Haley
Next articleThere are grey shades to SRK’s character in ‘Raees’: Rahul Dholakia