भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- ‘वायुसेना ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया, लेकिन भारत का एक मिग-21 क्षतिग्रस्त हुआ और एक पायलट भी लापता है’

0

पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैन्य विमानों को पाकिस्तानी वायुसीमा में मार गिराए जाने और दो पायलटों को गिरफ्तार किए जाने के दावों के कुछ घंटों बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारत का एक मिग-21 लड़ाकू विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ और एक पायलट लापता है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम करते हुए बुधवार को उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया हालांकि इस कार्रवाई के दौरान एक भारतीय विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया और उसके पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

रवीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट स्थिति जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी। उसके जवाब में पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया जिस पर कार्रवाई करते हुये वायु सेना ने उसका एक लड़ाकू विमान मार गिराया।

कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान वायुसेना ने एक मिग 21 विमान खो दिया जो पाकिस्तानी क्षेत्र में जाकर गिरा है। विमान का पायलट अभी भी लापता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया है कि पायलट उसके कब्जे में है। उन्होंने कहा कि उसके उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कि पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी 46 सेकंड के एक वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति नजर आ रहा है और दावा किया गया है कि यह व्यक्ति भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं। वीडियो में व्यक्ति यह कहता नजर आ रहा है, ‘‘मैं भारतीय वायुसेना का एक अधिकारी हूं। मेरा सर्विस नंबर 27981 है।’’ हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है। एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रवक्ता ने गिरफ्तार पायलटों से मिली सामग्री और दस्तावेज भी दिखाए हैं। एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा जबकि एक जम्मू कश्मीरा में गिरा है।

गफूर ने कहा, ‘‘पीएएफ के हमलों के बाद भारतीय वायुसेना के दो विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस आए और पीएएफ ने उन्हें निशाने पर लिया और भारतीय वायुसेना के दोनों विमानों को मार गिराया। एक विमान का मलबा पाकिस्तान में (पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में) गिरा जबकि दूसरे का भारत के अंदर गिरा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविक निशाना सैन्य चौकियां और प्रशासनिक केंद्र थे जबकि हमने उन्हें निशाना नहीं बनाया।’’  प्रवक्ता ने दावा किया कि जनहानि नहीं हो इसलिए पीएएफ ने अपने लक्ष्य में बदलाव किया।

पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी जेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में जेट घुसे लेकिन उन्हें भारतीय विमानों ने तत्काल उन्हें वापस खदेड़ दिया।

 

 

 

 

Previous articleभारत द्वारा एक पायलट के लापता होने की पुष्टि के बाद इमरान खान ने पीएम मोदी को दी युद्ध से दूर रहने की चेतावनी
Next articleAmidst Indo-Pak tension, IAS topper Tina Dabi Khan appeals for ‘sweetness and decency,’ then disables comments section fearing backlash