झंडे के पायदान के बाद अब अमेजन ने किया महात्मा गांधी का अपमान, बेच रहा है बापू की तस्वीर वाली चप्पलें

0

हाल ही मे अमेजन कनाडा की ओर से भारतीय झंडे की तरह दिखने वाले पायदान बेचे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस ई-खुदरा कंपनी से कहा था कि वह इन उत्पादों को हटाकर बिना शर्त माफी मांगे वर्ना अमेजन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा और जिन्हें पहले वीजा दे दिए गए हैं, उन्हें भी रद्द कर दिया जाएगा।

Photo courtesy: indian express

लेकिन अमेजन वेबसाइट पर फिर से भारत को अपमानित करने वाली चीज़े डाली गईं हैं और भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर वाली चप्पलों की तस्वीरें अपलोड की गई हैं। इन चप्पलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर है। गांधी फ्लिप फ्लॉप नाम से बेची जा रही इन चप्पलों की कीमत 16.99 डॉलर रखी गई है। भारत के झंडे के बाद अमेजन ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है।

सुषमा स्वराज ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए अमेजन द्वारा की जा रही आपत्तिजनक पायदानों की बिक्री पर रोष जताया था। सुषमा स्वराज के कड़े ऐतराज के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की कनाडाई वेबसाइट ने भारतीय तिरंगे की तस्वीर वाले डोरमैट अपने पोर्टल से हटा लिए थे।

Previous articleओलंपिक पदक विजेता योगेश्‍वर दत्त ने सगाई की रस्म में लिया केवल एक रुपया
Next articleAudrey Truschke pens biography on Aurangzeb