जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सोमवार (15 जनवरी) को नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बडी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादियों को मार गिराया।
File Photo: AFPवहीं, दूसरी ओर समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का कड़ा जवाब देते हुए 4 पाकिस्तानी जवानों को भी मार गिराया है। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन का भारतीय जवानों ने कोटली सेक्टर में तगड़ा जवाब दिया। जवाबी फायरिंग में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान मारे गए।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में इसकी पुष्टि भी की। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में सेना को मिली यह बड़ी कामयाबी है।
Four Pakistan Army soldiers killed along LOC in Jandrot, Kotli sector: Pakistan Army statement
— ANI (@ANI) January 15, 2018
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने बताया कि उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादी मारे गए है। डीजीपी ने कहा कि यह सभी आतंकी फिदायीन मिशन पर थे।
बता दें कि इंडियन आर्मी सोमवार (15 जनवरी) को अपना 70वां सेना दिवस मना रही है। आर्मी के साथ पूरा देश भी इस मौके पर सेना के जज्बे को सलाम कर रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम हस्तियों ने भी सेना को बधाई दी है। इस मौके नई दिल्ली में परेड का आयोजन भी किया गया, सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने इस दौरान परेड की सलामी ली।
इस मौके पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती है। अगर हमें मजबूर किया गया तो हम और मजबूती से कार्रवाई करेंगे। बता दें कि सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा ने वर्ष 1949 में भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला था।