जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना ने फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

0

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इस उपलक्ष्य में समारोह के तहत मंगलवार को आयोजित एक छोटे से समारोह के दौरान में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। समारोह की अध्यक्षता सेना कमांडर, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने की। उन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

जम्मू-कश्मीर

सेना कमांडर ने नागरिक समाज के कुछ सदस्यों को भी सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न प्रयासों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में बहुत योगदान दिया है। गुलमर्ग के सुंदर और स्वास्थ्यप्रद परिवेश के बीच फहराए गए ध्वज से पर्यटकों के आकर्षण में इजाफा होगा। झंडा पहले से ही पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया है।

समारोह के दौरान, सेना कमांडर ने कहा, यह झंडा उन अनगिनत कश्मीरियों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अंतिम बलिदान दिया है। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि, आगामी 15 अगस्त को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार यहां रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गुलमर्ग नियंत्रण रेखा के साथ उन स्थानों में से एक है, जहां 1965 में पाकिस्तानी सैनिकों ने घुसपैठ की थी और युवा चरवाहे मोहम्मद दीन की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण, जिन्होंने सुरक्षा बलों को उसके बारे में सचेत किया था, भारतीय सेना को पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हराने में बहुत फायदा मिला था।

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा-व्यवस्था संभालने वाली भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर तिरंगे का वीडियो जारी किया। इसके अलावा कश्मीरी बच्चों-बुजुर्गों के हंसते-मुस्कराते चेहरे दिखाए। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि, महिलाओं के समूह इन दिनों स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तिरंगे बना रहे हैं। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleNavika Kumar faces social media roasting for ‘big revelation’ on Neeraj Chopra’s love life; NDTV anchor takes veiled dig
Next article“Keep me in your thoughts”: Actor Prakash Raj write emotional note for fans after sustaining injuries during film shoot in Chennai, flown to Hyderabad for surgery