उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार (28 जनवरी) को भारतीय वायुसेना का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। ख़बरों के मुताबिक, यह प्लेन हेमितपुर गांव के पास क्रैश किया है। इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित पैराशूठ के सहारे उतर गया।

हादसे के बाद वायुसेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है। ख़बर लिखे जाने तक विमान क्रैश होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस घटना के जांच भी आदेश भी दे दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस जगुआर विमान ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। विमान के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई जबकि आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए थे।
#UPDATE: Indian Air Force Jaguar fighter plane had taken off from the Gorakhpur Air Force base. The pilot managed to eject safely. https://t.co/bYOiTpR4ki
— ANI (@ANI) January 28, 2019
बता दें कि, प्लेन क्रैश होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में वायुसेना के प्लेन क्रैश होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।