उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में भारतीय वायुसेना का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

0

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार (28 जनवरी) को भारतीय वायुसेना का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। ख़बरों के मुताबिक, यह प्लेन हेमितपुर गांव के पास क्रैश किया है। इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित पैराशूठ के सहारे उतर गया।

उत्तर प्रदेश
फोटो: @Live_Hindustan

हादसे के बाद वायुसेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है। ख़बर लिखे जाने तक विमान क्रैश होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस घटना के जांच भी आदेश भी दे दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस जगुआर विमान ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। विमान के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई जबकि आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए थे।

बता दें कि, प्लेन क्रैश होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में वायुसेना के प्लेन क्रैश होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Previous article#GoBackModi अभियान के बीच गाने में ‘मोदी’ नाम इस्तेमाल करने पर चेन्नई पुलिस ने रोका कॉन्सर्ट
Next articleRahul Gandhi’s rebuttal to ex-colleague on Rafale audio’s authenticity involving Manohar Parrikar