भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान शुक्रवार (8 मई) को पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे की वजहों का अभी पता नहीं चल सका। हालांकि पायलट सुरक्षित है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय वायुसेना के अधिकारी के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर जिले के पास आज एक एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश हुआ है। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा।
नवांशहर जिले के रुरकी कलां गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में जानकारी देते हुए, एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग ने कहा कि पायलट ने विमान को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है और अब उसे चेक-अप के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।