रोहित शर्मा (62) और कप्तान विराट कोहली (60) की शानदार बल्लेबाजी के चलते सोमवार (28 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से हरा दिया है। बे-ओवल मैदान पर मिली इस जीत से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। जीत के लिए 244 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने सात ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के मैदान पर भारत ने करीब 10 साल बाद किसी सीरीज पर कब्जा जमाया है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए रॉस टेलर (93) और टॉम लाथम (51) की शानदार पारियों के दम पर भारत को 244 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 43 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को दो-दो सफलताएं मिलीं।
इससे पहले रॉस टेलर (93) और टॉम लाथम (51) की अर्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने सोमवार को बे-ओवल मैदान पर जारी तीसरे वनडे मैच में भारत को 244 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए सभी विकेट गंवाकर 243 रनों का स्कोर बनाया। भारतीय टीम के गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही।
भारत के लिए इस पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोलिन मुनरो (7) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कर मेजबान टीम का पहला विकेट गिरा दिया। न्यूजीलैंड ने इसके बाद 59 के स्कोर तक माटिर्न गुप्टिल (13) और कप्तान केन विलियमसन (28) के रूप में अपने दो और विकेट गंवाए। गुप्टिल को भुवनेश्वर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए। इसके बाद, विलियमसन भी युजवेंद्र चहल की गेंद पर प्रतिबंध से वापसी करने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए।
अपने तीन विकेट खो चुकी न्यूजीलैंड को टेलर और लाथम ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने 119 रनों की शतकीय साझेदारी से टीम को 178 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर चहल ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। चहल ने लाथम को अंबाती रायडू के हाथों कैच आउट करा पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद एक छोर पर टीम की पारी को संभाले खड़े टेलर का साथ देने आए बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने मैदान पर टिकने का भी मौका नहीं दिया।
पांड्या ने पहले हैनरी निकोल्स (6) को और इसके बाद मिशेल सैंटनर (3) को विकेट के पीछे खड़े कार्तिक के ही हाथों कैच आउट कर मेजबान टीम के दो और विकेट चटका दिए। इसके बाद, शमी ने बड़ी सफलता हासिल की और न्यूजीलैंड की आशा बनकर खड़े टेलर को 222 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। वह भी कार्तिक के हाथों लपके गए। टेलर ने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए। उनका विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई।
मेजबान टीम के आखिरी तीन बल्लेबाजों- ईश सोढी (12), डग ब्रैसवेल (15) और ट्रैंट बाउल्ट (2) ने कुल 21 रन जोड़े और टीम 243 के स्कोर पर ढेर हो गई। इस पारी में शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और पांड्या को दो-दो सफलताएं मिलीं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैसवेल रन आउट हुए। (इनपुट आईएएनएस के साथ)