प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद भारतीय शेयर बाजार के मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनसे इंडिया टुडे के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार राहुल कंवल हाल ही प्रधानमंत्री से हुई उनकी मुलाकात को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन राकेश झुनझुनवाला ने पीएम से मुलाकात का जिस अंदाज में जवाब दिया, उसको लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।
दरअसल, इंडिया टूडे के एक कार्यक्रम में पत्रकार राहुल कंवल ने झुनझुनवाला से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने आपको क्यों आमंत्रित किया, ये तो हम नहीं पूछेंगे। पीएम ने आपसे क्या कहा और आपने उनसे क्या कहा?’ उनके इस सवाल पर झुनझुनवाला ने जवाब देते हुए कहा, “सुहागरात में मेरी बीवी से क्या बात हुई थी, ये कोई बताने वाली बात है।”
उनका ये जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। हालांकि, कार्यक्रम के इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी आलोचना की जा रही है।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, झुनझुनवाला की इस टिप्पणी को लेकर लोग पीएम मोदी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने स्टॉक मार्केट दलाल से मिलकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई है।
पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “राकेश झुनझुनवाला के शब्द बेहद शर्मनाक हैं, प्रधानमंत्री को बीवी और उनसे बैठक की सुहागरात से तुलना करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आप बिग बुल हों या बिग बॉस, प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल आपको करना चाहिए था। मुझसे यह अपमान सहन नहीं हो रहा दीपक जी, इस वीडियो को हटा लीजिए।”
राकेश झुनझुनवाला के शब्द बेहद शर्मनाक हैं, प्रधानमंत्री को बीवी और उनसे बैठक की सुहागरात से तुलना करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
आप बिग बुल हों या बिग बॉस, प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल आपको करना चाहिए था।
मुझसे यह अपमान सहन नहीं हो रहा दीपक जी, इस वीडियो को हटा लीजिए। https://t.co/2VhJSciZn6
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 8, 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री की गरिमा इतने नीचे गिर जाएगी कभी सोचा न था कि शेयर मार्केट का दलाल प्रधानमंत्री की तुलना अपनी सुहाग रात वाली पत्नी से करेगा। Paytm का विज्ञापन करोगे तो यही होगा मोदी जी।”
भारत के प्रधानमंत्री की गरिमा इतने नीचे गिर जाएगी कभी सोचा न था कि शेयर मार्केट का दलाल प्रधानमंत्री की तुलना अपनी सुहाग रात वाली पत्नी से करेगा। Paytm का विज्ञापन करोगे तो यही होगा मोदी जी। pic.twitter.com/RkiXIm7zT9
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 8, 2021
कार्टूनिस्ट मंजुल टून ने लिखा है, “एक शेयर ब्रोकर डेढ़ अरब आबादी वाले लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात की तुलना अपनी सुहागरात से करता है। ये हालत हो गयी है प्रधानमंत्री पद की डंकापति जी के राज में।”
कौन जाने, ये करी कराई शादी क्यों छोड़ भागे!!
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) October 8, 2021
बता दें कि, पीएम मोदी ने अभी हाल ही में राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की थी। मोदी और झुनझुनवाला की मुलाकात कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। दरअसल, तस्वीर में झुनझुनवाला पीएम मोदी के सामने कुर्सी पर बैठे थे। वहीं पीएम मोदी उनके सामने हाथ जोड़े सर झुकाए खड़े थे। इतना ही नहीं मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर झुनझुनवाला को वन एंड वनली बताया था।