वर्ल्‍ड हॉकी लीग 2017 सेमीफाइनल: हॉकी में पाकिस्तान पर भारत की 7-1 से बड़ी जीत

0

रविवार को लंदन में खेले जा रहे वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफ़ाइनल टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया।हरमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाश दीप सिंह के दो-दो गोलों की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के अपने तीसरे पूल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी।

हरमनप्रीत ने (13वें और 33वें), तलविंदर (21वें और 24वें) और आकाशदीप (47वें और 59वें) मिनट में गोल किए। परदीप मोर ने भी 49वें मिनट में गोल किया।

टूर्नामेंट में भारत ने इससे पहले स्कॉटलैंड (4-1) और कनाडा (3-0) को हराया. जबकि पाकिस्तान को हॉलैंड (0-4) और कनाडा के हाथों (0-6) हार का सामना करना पड़ा। भारत की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत और पाकिस्तान की तीसरी हार है। लीग के आख़िरी मैच में भारत की टक्कर 20 जून को हॉलैंड से होगी।

Previous articleIndia Thrash Pakistan 7-1 in Hockey World League Semi-final
Next articleभारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, भारत को 180 रन से हराकर पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा