हरियाणाः BJP को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक ने सरकारी पद से दिया इस्तीफा, किसान आंदोलन के समर्थन में लिया फैसला

0

किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सोमवार को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। वह सांगवान खाप के प्रधान भी हैं। उन्होंने चरखी दादरी में हुई सांगवान खाप की पंचायत में यह ऐलान किया। सांगवान खाप मंगलवार से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होगी। सोमबीर सांगवान दादरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

हरियाणा

दादरी में मंगलवार को सांगवान खाप की हुई पंचायत हुई में फैसला किया गया कि खाप के लोग एक दिसंबर से किसानों के समर्थन में दिल्ली के लिए कूच करेंगे और उनका नेतृत्व खाप के प्रधान सोमवीर सांगवान करेंगे। इसके बाद सोमवीर सांगवान ने हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। सोमवीर ने कहा कि उनके लिए किसी भी पद से बड़ा समाज और लोगों का हित है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखे पत्र में सांगवान ने कहा, ‘किसानों के समर्थन में मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पूरे देश की तरह, मेरे विधानसभा क्षेत्र दादरी के किसान भी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। ऐसे हालात में, उनका पूरा समर्थन करना मेरी प्राथमिकता और नैतिक कर्तव्य भी है।’

गौरतलब है कि, सोमवीर सांगवान ने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बबीता फोगाट को हराया था और मनोहर लाल खट्टर सरकार को समर्थन दे रहे हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleUGC NET 2020 Final Answer Key Released: NTA ने ugcnet.nta.nic.in पर जारी की फाइनल आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड
Next articleशेहला राशिद के पिता ने बेटी पर लगाए कई गंभीर आरोप, JNU की पूर्व छात्र नेता ने आरोपों से किया इनकार