IND vs SL: क्रुणाल पांड्या के बाद कोरोना की चपेट में आए युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम

0

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और युवा खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना वायरस की चपेट में आए गए हैं। यह दोनों खिलाड़ी उन आठ क्रिकेटरों में शामिल थे जिन्हें पांड्या के पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन किया गया था।

युजवेंद्र चहल

बीसीसीआई के कोलंबो में सूत्र ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘युजी और गौतम पॉजिटिव पाये गये हैं, टीम को कृणाल पंड्या के बिना चार्टर फ्लाइट से बेंगलुरू लौटना था। लेकिन नियमों के अनुसार गौतम और युजी को अब श्रीलंका में सात दिन के पृथकवास में रहना होगा। ’’

प्रत्येक सदस्य को लौटने के लिये फ्लाइट पकड़ने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना था। गौतम और चहल को भी पॉजिटिव पाया गया जो कृणाल की करीबी संपर्क माने जा रहे थे।

छह अन्य क्रिकेटर – हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी साव और दीपक चाहर – स्वदेश रवाना हो पायेंगे। साव और सूर्य को ब्रिटेन रवाना होना है जहां वे आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम से जुड़ेंगे जो चोटिल हो गये थे।

टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने गई थी। गुरुवार को हुए अंतिम टी20 के मुकाबले में टीम को 7 विकेट से हार मिली। इस तरह से श्रीलंका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। क्रुणाल दूसरे टी-20 मैच से पहले इस वायरल की चपेट में आ गए थे जिसके बाद मैच को स्थगित करना पड़ा था।

Previous articleपेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Next articleHere’s why people are using Himanta Biswa Sarma’s photo to congratulate Lovlina Borgohain for Olympic glory