Ind vs SL: श्रीलंका में मौजूद भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसकी वजह से उनके संपर्क में आए आठ खिलाड़ी भी पृथकवास में चले गए हैं। जिस कारण भारत और श्रीलंका के बीच आज होने वाले दूसरे टी-20 मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि क्रुणाल के संक्रमित होने की वजह से मैच को एक दिन के लिए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और उनके संपर्क में आए खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही बुधवार को दूसरा मैच खेला जाएगा।
तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। उसने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था। क्रुणाल ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी और 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे।