IND Vs ENG: ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर के आउट होते ही फैन्स के निशाने पर आए संजय मांजरेकर, यूजर्स ने किया ट्रोल

0

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान रविवार को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। यूजर्स ने उन्हें लगातार ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कई लोगों ने ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आउट करने के लिए उनकी कमेंट्री को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मांजरेकर को कमेंट्री बॉक्स से बैन करने की मांग भी कर रहे हैं।

फाइल फोटो

दरअसल, भारत के दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों के बीच में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी हो चुकी थी, लेकिन कमेंट्री में मांजरेकर के तारीफ करने के साथ ही ठाकुर आउट हो गए। इसके बाद मांजरेकर ने फिफ्टी जड़ने पर पंत की प्रशंसा की और अगली ही बॉल पर भारतीय विकेटकीपर भी पवेलियन लौट गया। जिसके बाद फैन्स का गुस्सा संजय मांजरेकर पर टूट पड़ा।

ट्विटर यूजर्स के मुताबिक, पंत और ठाकुर दोनों ने ओवल टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी के लिए मांजरेकर की प्रशंसा के तुरंत बाद अपने विकेट गंवा दिए। एक यूजर ने बताया कि पंत के 50 रन पर आउट होने के तुरंत बाद मांजरेकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा।

कई सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, ठाकुर भी 60 साल की उम्र में मांजरेकर द्वारा उनकी बल्लेबाजी के लिए प्रशंसा करने के बाद चले गए।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में FIR दर्ज
Next article“डटा है और निडर है, भारत का भाग्य विधाता”: किसानों के समर्थन में बोले राहुल गांधी