पूर्व विदेश मंत्री के दामाद और ‘कैफे कॉफी डे’ के संस्‍थापक के 20 से ज्‍यादा ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

0

‘कैफे कॉफी डे’ के संस्‍थापक वी.जी. सिद्धार्थ के 20 से ज्‍यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कर रही है।बताया जा रहा है कि आयकर विभाग जिन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है वे बंगलुरू, मुंबई, चेन्नई और चिकमागलुर शामिल हैं।

फोटो- ANI

ख़बरों के मुताबिक, आयकर विभाग कैफे कॉफी डे के हेडक्वॉटर में भी पहुंच गया है। बता दें कि, सिद्धार्थ मशहूर कारोबारी होने के साथ-साथ वो पूर्व विदेश मंत्री व वरिष्‍ठ बीजेपी नेता एसएस कृष्‍णा के दामाद भी हैं। बता दें कि, एसएस कृष्णा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है।

Previous articleआज चेन्नई में लंच पर कमल हासन से मिलेंगे CM केजरीवाल, मुलाकात पर टिकी हैं सबकी निगाहें
Next article‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ का निकला दम, 20 लाख लोगों को ट्रेनिंग लेकर भी नहीं मिला रोजगार