उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर आयकर विभाग की छापेमारी

0

उत्तर प्रदेश में अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के मऊ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

राजीव राय

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के लोगों के परिसरों में कुछ और जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

आयकर विभाग की छापेमारी पर राजीव राय ने कहा, “आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। मैं लोगों की मदद करता हूं और सरकार को यह पसंद नहीं आया। यह उसी का परिणाम है। आप कुछ भी करेंगे तो वीडियो बनाएंगे, एफआईआर कराएंगे, बेवजह केस लड़ेंगे। कोई फायदा नहीं है चलो प्रक्रिया पूरी करें।”

राजीव राय के निवास पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा से जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी धीरज राजभर ने कहा कि, “आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है।”

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा, कांग्रेस, सपा समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article‘थाना फोड़ने का कहेंगे तो वह भी फोड़ देंगे, पदाधिकारी जो भी आदेश देंगे वह करेंगे’: BJP नेता के विवादित बयान का वीडियो वायरल
Next articleNCB में 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी समीर वानखेड़े की सेवा, विवादों से भरा रहा कार्यकाल