इमरान खान ने कहा- नवाज शरीफ पाकिस्तान में आगे बढ़ा रहे हैं नरेंद्र मोदी का एजेंडा

0

इमरान खान ने रविवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के हितों को पाकिस्तान में आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं सरकार ने क्रिकेटर से राजनेता बने खान के समर्थकों पर कार्रवाई कर 100 से ज्यादा को गिरफ्तार कर लिया।

Photo courtesy: ndtv

इमरान खान ने अपने आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि जब नवाज शरीफ कोई का ऑपरेशन कराने लंदन गए थे और अस्पताल के बेड पर लेटे हुए थे तो उन्हें पहला फोन मोदी का आया था न कि उनकी मां या बच्चों का। वह मई में शरीफ की लंदन में हुई ओपन हार्ट सर्जरी का हवाला दे रहे थे।

जनसत्ता की खबर के अनुसार,  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने कहा कि नवाज पाकिस्तान में मोदी के हितों को आगे बढ़ा रहे हैं। सुरक्षा लीक खबर के पीछे नवाज हैं जिसने सशस्त्र बलों को बदनाम किया है। वास्तव में उनका और मोदी का एजेंडा एक है। इमरान ने कहा कि शरीफ के निर्देशों के बाद ही उस बैठक की जानकारी लीक की गई थी, जिसमें आतंकी संगठनों को समर्थन को लेकर सिविल और मिलिट्री अधिकारियों में बहस हुई थी।

Previous article‘Indian-Americans very concerned about Donald Trump’s rhetoric’
Next articleIndia set sights on bigger titles after Asian Champions Trophy hockey triumph: Coach Roelant Oltmans