‘सीरियल किसर’ की छवि बनी मेरे लिए समस्या- इमरान हाशमी

0

अभिनेता इमरान हाशमी की एक ‘‘सीरियल किसर’’ की छवि बने कई वर्ष बीत गए हैं, लेकिन उनका कहना है कि अभी भी दर्शक उन्हें इस छवि से अलग नहीं कर पाते हैं. इमरान की यह छवि 2004 में आई फिल्म ‘‘मर्डर’’ से बनी थी.

भाषा की खबर के अनुसार,इमरान हाशमी ने कहा, ‘‘मैं उस छवि (सीरियल किसर) से दूर नहीं भाग रहा हूं लेकिन दर्शक मुझे इससे अलग करके नहीं देख पा रहे हैं. वे इस बात पर विश्वास नहीं कर पाते जब हम कहते हैं कि यह मेरी एक पारिवारिक फिल्म है।

यह निश्चित तौर पर एक समस्या है.’’ उन्होंने कहा ‘‘सीरियल किसर की छवि बनने के बाद आप विभिन्न किरदारों के साथ प्रयोग करते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीज होती है जिसके लिए लोग आपको प्यार करते हैं।’’

इमरान का मानना है कि उन्होंने जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं उन्होंने दर्शकों के दिलों में उनके लिए जगह बनाई है. वह इस तथ्य से अवगत हैं कि उनकी फिल्मों के किसिंग दृश्य के बारे में अधिक बातें की जाती है. इमरान का यह भी मानना है कि जब उनकी फिल्म में किसिंग दृश्य नहीं होता तब भी लोग बातें करते हैं.

Previous articleTerror accused Swami Aseemanand granted bail in Samjhauta Express blasts case
Next articleIndia’s rank falls to 112 on World Economic Freedom Index