शाहरुख खान के दफ्तर पर चला BMC का बुलडोजर, रेड चिलीज की कैंटीन को भी तोड़ा

0

एक बार फिर शाहरुख खान के ‘अरमानों’ पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने हथौड़ा मारा है। बीएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस के एक हिस्से को तोड़ गिराया गया। BMC ने गोरेगांव में स्थित शाहरूख के प्रोडक्शन हाउस चिलीज की 2,000 वर्ग फुट में गैरकानूनी तरीके से बनी कैंटीन को तोड़ दिया है। ये कैंटीन प्रोडक्शन हाउस के चौथे मंजिल पर बनी हुई थी।

मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस के एक हिस्से को मुंबई महानगरपालिका के ऑफिसर्स ने आज तोड़कर गिरा दिया।

बता दें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख का यह रेड चिल्लीज कैंटीन गोरेगांव में डीएलएच मैक्स इमारत में स्थित थी। जो कर्मचारियों के लिए अवैध तरीके से बनाई गई थी। जिसे फिलहाल बीएमसी ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है।

इस बीच शाहरुख की कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि रेड चिलीज वीएफएक्स किरायेदार है, संपत्ति की मालिक नहीं। इमारत में एक खुला स्थान है जहां कंपनी के कर्मचारी घर से लाए गए खाने को खाते थे। वहां कैंटीन संचालित नहीं थी। बीएमसी ने जो हिस्सा गिराया है वह ऊर्जा संरक्षण वाले सोलर पैनल थे।

Previous articleSupreme Court says wrong to brand some judges as ‘pro-government,’ agrees with suggestion to regulate social media
Next articleMohan Bhagwat’s convoy cars collide with each other in Uttar Pradesh