बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के जुड़ी रहने के लिए काफी ऐक्टिव रहती हैं। हाल ही अपने फैंस के साथ चिटचैट सेशन के दौरान एक यूजर ने अभिनेत्री से अमर्यादित सवाल पूछा लिया, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया।

दरअसल, इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई ‘कुछ भी पूछो (Ask Me Anything)’ और अपने फैंस को उनसे सवाल पूछने का मौका दिया। इस दौरान फैंस ने उनकी जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे। फैंस ने उनके फिल्मी करियर, पसंद-नापसंद को लेकर कई सवाल पूछे। इलियान ने सबके सवालों के जवाब भी दिये।
लेकिन इस बीच अभिनेत्री से एक सवाल ऐसा पूछा गया जिससे वो नाराज हो गईं और यूजर को करारा जवाब दिया। किसी ने उनसे पूछा, “आपने अपनी वर्जिनिटी कब खोयी?” इसके जवाब में इलियाना ने लिखा, “आप दूसरों के मामलों में काफी घुसते हैं! तुम्हारी मां इस बारे में क्या कहेंगी!” एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर सवाल जवाब के सेशन की एक फोटो भी शेयर की है।

वर्क फ्रंट पर बात करें तो इलियाना अगली फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और कृति खरबंदा होंगी। फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे और यह नवंबर में रिलीज होगी।इलियाना आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड में नजर आईं थीं। फिल्म में उनके साथ एक्टर अजय देवगन थे।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी सोशल मीडिया यूजर ने किसी सेलेब से ऐसा सवाल पूछा हो। इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने भी ऐसा ही एक सेशन रखा था जिसमें उनसे एक यूजर ने पूछा था कि क्या वह वर्जिन है? इस पर टाइगर ने जवाब में लिखा था- ‘अबे बेशर्म! मेरे मॉम डैड भी फॉलो कर रहे हैं मुझे।’ वहीं उस ही सेशन में टाइगर से दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में होने और उनको डेट करना का भी सवाल पूछा गया था।


















