दक्षिण भारत के एक हिंदू संगठन हिंदू मक्कल काटची (एचएमके) ने महाभारत पर की गई इस अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कमल हासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे पहले इस हिंदु संगठन ने पुलिस में भी इसकी शिकायत की। याचिका में कमल हासन पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। इस केस में जल्द ही सुनवाई होगी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कमल ने महाभारत पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “देश में अब भी एक ऐसा धार्मिक ग्रंथ पढ़ा जाता है जिसमें एक महिला को दाव पर लगा दिया गया था।”
एचएमके के अध्यक्ष अर्जुन संपत ने एचटी को बताया कि कमल हासन लगातार हिंदू विरोधी बयान देते रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में इसमें इजाफा देखने को मिला है। उन्होंने बेवजह ही महाभारत की आलोचना की है।
इससे पहले वह जलीकट्टू से लेकर द्रविड़ राजनीति पर की गई टिप्पणियों को लेकर विवादों में फंस चुके हैं। इन दिनों हासन अपनी नई फिल्म शाबाश नायडू पर काम कर रहे हैं। कमल हासन ने अभी तक इस पूरे मामले पर कोई सफाई नहीं दी है।