IIT JAM Answer Key 2021: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की जारी, jam.iisc.ac.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

0

IIT JAM Answer Key 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) बेंगलुरु ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2021) परीक्षा की आंसर-की जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो JAM 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

IIT JAM Answer Key 2021

परीक्षा के लिए IIT JAM आंसर-की 2021 के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए करेक्शन विंडो 1 मार्च 2021 से खोल दी गई है। आंसर-की पर विरोध के लिए यह करेक्शन विंडो 3 मार्च, 2021 तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से प्रति प्रश्न 500 रुपये का शुल्क देना होगा।

इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने IIT JAM आंसर-की 2021 उन सभी सात विषयों के लिए जारी कर दी है, जिनके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें अर्थशास्त्र, गणित, भौतिकी, रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, भूविज्ञान सहित सभी सात विषयों के लिए आंसर-की जारी कर दी हैं।

ऐसे चेक करें आंसर-की:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहा लिखा हो- “JAM 2021 Question Papers and Answer Keys are now available”
  • इसके बाद होम पेज पर JAM 2021 लेटेस्ट अपडेट्स फ्लैशिंग पर जाएं।
  • इसके बाद अब लिंक पर क्लिक करें, यहां जरूरी डिटेल्स एंटर करें।
  • इसके बाद JAM 2021 प्रश्न पत्र की आंसर-की चेक करें।
  • इसके बाद IIT JAM उत्तर कुंजी 2021 की जांच करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य में आगे के उपयोग के लिए IIT JAM उत्तर कुंजी 2021 का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

IISC बेंगलुरु ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “चुनौती में उल्लिखित प्रश्न संख्या और उत्तर इस वेब पेज पर पोस्ट किए गए प्रश्न पत्र के अनुसार होना चाहिए, न कि उम्मीदवार की उत्तर पुस्तिका पर पाया गया।” 500 रुपये का शुल्क छात्र को तभी वापस किया जाएगा जब कोई चुनौती वैध पाई जाएगी। वहीं, फाइनल आंसर-की मार्च 2021 के तीसरे सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Previous articleटिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत को लेकर आलोचना का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा
Next articleउत्तर प्रदेश: महज 50 रुपये की उधारी पर दोस्त ने कर डाली दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार