“वोट देना हो तो देना, नहीं देना हो तो मत देना”: किसानों से बोले योगी के मंत्री मनोहर लाल पंथ; कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

0

उत्तर प्रदेश सरकार में श्रमराज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो अब विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। वायरल वीडियो में वह खाद की मांग रहे किसानों को धमकी देते हुए कह रहे है कि, वोट देना हो तो देना अगर नहीं देना हो तो मत देना। उधर, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर तंज कसते हुए योगी के मंत्री के जवाब पर सवाल उठाए।

मनोहर लाल पंथ

वायरल वीडियो में किसान मंत्री से खाद की मांग करते देखे जा रहे हैं, लेकिन मंत्री उन्हें उलटा ही धमकाने लगते हैं। उनका कहना था कि सरकार काम कर रही है। इसके लिए किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। आप लोगों को लगे तो वोट दे देना नहीं तो जो आपकी मर्जी हो वो करते रहना। वीडियो में किसान मंत्री से बहस करते भी दिख रहे हैं पर मंत्री के ऊपर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा। वो लगातार किसानों से बहस करते देखे जाते हैं।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने तंज कसते हुए योगी के मंत्री के जवाब पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मंत्री जिस तरह से किसानों से बात कर रहे हैं, उसमें उनका अहंकार साफ झलक रहा है।

गौरतलब है कि, यूपी में किसानों को खाद के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। किसान धरना प्रदर्शन कर रहे, लेकिन उन्हें आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को एक किसान की खाद में लाइन में लगे रहने के दौरान मौत हो गई। खाद के लिए किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद कुछ स्थानों पर खाद वितरित भी की गई लेकिन फिर भी किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिली।

वहीं, लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी मंडी में पांच दिन से फसल बेचने की कोशिश कर रहे किसान के धान की खरीदारी नहीं हुई तो परेशान होकर मंडी में ही अपनी फसल को आग के हवाले कर दिया। किसान का आरोप है कि पांच दिन से वो लगातार केंद्र प्रभारियों की खुशामद कर रहा है ताकि उसका धान बिक जाए लेकिन लाख मान-मुनव्वल के बावजूद उसकी फसल जस की तस पड़ी है। आखिरकार किसान के सब्र का बांध टूट गया और उसने अधिकारियों के सामने ही अपनी फसल पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया।

Previous article“महिलाएं शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद न जाएं थाने”: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने महिलाओं को दी नसीहत, विपक्ष ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
Next articleUPSC CDS II Admit Card 2021: UPSC ने जारी किया CDS II 2021 का एडमिट कार्ड, upsc.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड