‘सत्ता में आए तो 50 रुपये में देंगे शराब की बोतल’: आंध्र प्रदेश के BJP प्रमुख ने किया वादा

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आंध्र प्रदेश में वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर राज्य के लोगों को 50 रुपये में शराब की बोतल देने का वादा किया है। आंध्र प्रदेश के भाजपा इकाई के प्रमुख सोमू वीरराजू शराब को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

आंध्र प्रदेश

सोमू वीरराजू ने मंगलवार को एक जनसभा में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाई एस आर कांग्रेस सरकार और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी की ओलाचना की। उन्होंने कहा कि प्रचुर संसाधन और लंबा समुद्र तट होने के बावजूद राजनीतिक शक्तियां राज्य का विकास करने में नाकाम रही हैं।

वीरराजू ने राज्य में शराब की मंहगी कीमतों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको बता रहा हूं कि राज्य में एक करोड़ लोग पीते (शराब) हैं। आप भाजपा को वोट दीजिए, हम आपको 75 रुपये में शराब देंगे। अगर अच्छा राजस्व रहा तो हम इसे महज 50 रुपये में देंगे (खराब शराब नहीं) यकीनन अच्छी वाली।’’

राज्य सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने लोगों से कहा कि एक माह में एक व्यक्ति औसतन 12,000 रुपये की शराब पीता है और जगन मोहन रेड्डी यह सारा धन इकट्ठा कर उन्हें एक योजना के नाम पर वापस दे रहे हैं।

वीरराजू ने कहा कि भाजपा अमरावती को राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में जीत मिलने पर वह इसे तीन वर्ष में विकसित करेगी। अन्य नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleअभिनेता रणवीर शौरी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में फर्जी खबर चलाने के लिए NDTV को लगाई फटकार; टीवी चैनल ने मांगी माफी
Next articleउत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, बेखौफ बदमाशों ने बिजनौर में यूपी पुलिस से छीन ली राइफल; वीडियो वायरल