ICSI CS June 2021 Exam Postponed:सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाएं स्थगित, अधिक जानकारी के लिए छात्र icsi.edu को करें फॉलो

0

ICSI CS June 2021 Exam Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन और प्रोफेशनल परीक्षा सहित जून की सभी कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षाएं स्थगित कर दी। परीक्षा 1 से 10 जून तक आयोजित होने वाली थी। देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षाएं स्थगित की गई है। अधिक जानकारी के लिए छात्र ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu को फॉलों कर सकते है।

ICSI CS June 2021 Exam

परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा के बाद उचित समय पर जारी किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 30 दिनों का नोटिस दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में नवीनतम अपडेट के लिए ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर नियमित रूप से देखें।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि, “संस्थान, उम्मीदवारों की रुचि, उनकी भलाई और सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर, फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) के लिए परीक्षाओं और प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराना और नया सिलेबस) के लिए 1 जून से 10 जून तक आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं।

वहीं, ICSI ने CSEET के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। इस साल ICSI ने CSEET मई परीक्षा से ऑप्ट-आउट करने और जुलाई 2021 सत्र में अपनी उम्मीदवारी को आगे बढ़ाने का विकल्प भी छात्रों को दिया था।

Previous articleदिल्ली: AAP विधायक सहीराम पहलवान की पत्नी का कोरोना वायरस से निधन, सीएम केजरीवाल ने जताया शोक
Next articleऑक्सीजन संकट: केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ दिल्‍ली हाई कोर्ट के अवमानना कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक