ICSI CS Exam June 2021 Dates Released: सीएस जून 2021 परीक्षा का शेड्यूल जारी, उम्मीदवार icsi.edu पर करें चेक

0

ICSI CS Exam June 2021 Dates Released At icsi.edu: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने अपनी अधिकारिक बेवसाइट icsi.edu पर सीएस जून 2021 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार icsi.edu पर जाकर परीक्षाओं का शेड्यूल देख सकते हैं।

ICSI CS Exam

ICSI CS जून 2021 परीक्षा की तारीखों के अनुसार, सीएस फाउंडेशन 2021 परीक्षा 5 जून से 6 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोगाम 2021 परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2021 तक आयोजित की जाएंगी। ICSI के नए शेड्यूल के मुताबिक, बिजनेस एनवायरमेंट लॉ का पेपर 5 जून को आयोजित किया जाएगा।वहीं, बिजनेस मैनेजमेंट एथिक्स एंड एंटरप्रेन्योरशिप दोपहर 2:30-4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा 6 जून को बिजनेस इकनोमिक्स सुबह 9:30 से 11:00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके अनुसार फडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिग एंड एडल्टिंग की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोगाम की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी।

कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिग ओएमआर बेस्ड की परीक्षा 1 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 2 जून को इंडस्ट्रियल लेबर एंड जनरल लॉ की परीक्षा 2 को आयोजित की जाएगी। वहीं, 3 जून 2021 को टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिकस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आईसीएसआई सीएस परीक्षा के छात्र जो 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक निर्धारित परीक्षा नहीं दे पाएंगे, वे जून 2021 में आईसीएसआई सीएस परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

Previous articleArnab Goswami and Kangana Ranaut could face jail term as Maharashtra Assembly’s privileges committee gets extension; BJP opposes move
Next articleदिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने पिता के संस्मरण का प्रकाशन रोकने को कहा, बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किया विरोध