ICAI CA Final Result 2020 Declared: ICAI ने जारी किया CA Final 2020 का रिजल्ट, icaiexam.icai.org पर जाकर करें चेक

0

ICAI CA Final Result 2020 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार (1 फरवरी) को CA फाइनल 2020 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के पुराने और नए पाठ्यक्रम दोनों के लिए शामिल हुए हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ICAI CA Final Result 2020

नवंबर सत्र की परीक्षाएं पिछले साल 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की गई थीं। उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या और रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CA Final Result 2020 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं।
  • उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ‘download result’ लिखा हो।
  • पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें। उसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleप्रसार भारती के CEO शशि शेखर, द कारवां, किसान एकता मोर्चा और अभिनेता सुशांत सिंह सहित कई पत्रकारों के अकाउंट्स पर ट्विटर ने लगाई रोक; प्रसार भारती ने ट्विटर से मांगा जवाब
Next article“My whole world in one frame”: Virat Kohli’s reaction after wife Anushka Sharma reveals ‘Vamika’ to world