Home Hindi IBPS SO Mains 2021 Result Declared: आईबीपीएस एसओ मुख्‍य परीक्षा का परिणाम...

IBPS SO Mains 2021 Result Declared: आईबीपीएस एसओ मुख्‍य परीक्षा का परिणाम जारी, ibps.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

IBPS SO Mains 2021 Result Declared: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने मंगलवार (15 फरवरी) को स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (एसओ) के पद के लिए मुख्य परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS SO Mains 2021 Result

CRP SPL-XI के तहत कुल 1828 SO रिक्तियों को भरने के लिए IBPS भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इनमें आईटी अधिकारी (स्केल- I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I), राजभाषा अधिकारी (स्केल I), विधि अधिकारी (स्केल I), मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I), और विपणन अधिकारी (स्केल I) सहित पद शामिल हैं।

रिजल्ट का सीधा लिंक

ऐसे चके करें अपना परिणाम:

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर आईबीपीएस एसओ मेन्स 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन विवरण की कुंजी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करे लें।
  • भविष्य में आगे के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleNovak Djokovic breaks silence after deportation from Australia, says he’s happy to sacrifices future Grand Slam titles
Next articleNarendra Modi and Arvind Kejriwal started from RSS: Priyanka Gandhi Vadra at Punjab rally