Home Hindi IBPS Exam Calendar 2022-23: IBPS ने जारी किया क्‍लर्क, पीओ, आरआरबी परीक्षा...

IBPS Exam Calendar 2022-23: IBPS ने जारी किया क्‍लर्क, पीओ, आरआरबी परीक्षा के लिए शेड्यूल; ibps.in को करें फॉलो

0

IBPS Exam Calendar 2022-23 Released: इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग संस्थान (IBPS) ने 16 जनवरी 2022 को परीक्षा कैलेंडर 2022-23 जारी कर दिया है। आरआरबी, पीओ, क्लर्क, एसओ आदि की सभी परीक्षाओं के लिए संभावित परीक्षा तिथियां चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

IBPS Exam Calendar 2022-23

आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022-23 में यह भी उल्लेख है कि सभी परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में की जाएगी। इस बार संस्थान ने स्पष्ट किया है कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए ‘सिंगल रजिस्ट्रेशन’ किया जाएगा।

परीक्षा तिथियों के विवरण के बाद दस्तावेजों से संबंधित कुछ सामान्य विशिष्टताओं का भी पालन किया जाता है, जिन्हें सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय ध्यान में रखना चाहिए। फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान आदि के लिए विनिर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि, आईबीपीएस परीक्षा की तारीख में कोविड-19 हालात को देखते हुए बदलाव कर सकता है। इसलिये परीक्षा की तारीख फिलहाल टें‍टेटिव बताई गई हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleNEET PG Registration 2022: नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; अधिक जानकारी के लिए nbe.edu.in को करें फॉलो
Next article2 Indians, 1 Pakistani killed in UAE explosion; Yemen’s Iran-backed Houthi movement claim responsibility for drone attack