लखनऊ में सड़क किनारे IAS अधिकारी का संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

0

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार (17 मई) की सुबह एक आईएएस (IAS) ऑफिसर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। कर्नाटक कैडर के आईएएस ऑफिसर अनुराग तिवारी हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास मृत पाए गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी बेंगलुरू में फूड सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट में तैनात थे, वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक भी थे और किसी काम से लखनऊ आए हुए थे।

शुरुआती जांच में पुलिस को आईएएस के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, फिलहाल अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही वहां मौजूद सीसीटीवी के फुटेज हासिल करने की भी कोशिश की जा रही है जिससे यह पता लग सके कि त्रिपाठी यहां किस काम से आए थे और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

Previous articleदलित लड़की के गैंगरेप पर असंवेदनशील टिप्पणी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किरण बेदी से मांगा इस्तीफा
Next articleManoj Tiwary credits Dhoni for decisive shift in momentum