हैदराबाद: भारतीय वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित

0

हैदराबाद में गुरुवार(28 सितंबर) को भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। राहत ही बात यह है कि, इस घटना में प्लेन का पायलट सुरक्षित है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ये एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट था जो कीसारा में क्रैश हुआ है। ख़बरों के मुताबिक, दो सीट वाला यह विमान 11 बजकर 50 मिनट पर हादसे का शिकार हुआ। वक्त रहते पायलट ने खुद को इंजेक्ट किया।

विमान ने हाकिमपेट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। पायलट ने क्रैश के समय खुद को विमान से पैराशूट के जरिए बाहर निकाला।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरफोर्स के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ट्रेनी पायलट विमान के क्रैश होने के बाद सुरक्षित बाहर आ गया। हादसे के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि, इससे पहले अप्रैल में महाराष्ट्र में गोंदिया के पास एक छोटे प्रशिक्षण विमान के एक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान गोंदिया स्थित राष्ट्रीय उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रशिक्षण उड़ान पर गया हुआ था।

Previous articleयूपी: पढ़ाई के दौरान मामूली बात को लेकर टीचर ने तोड़ दिया छात्र का हाथ, वीडिया हुआ वायरल
Next articleजामिया विश्वविद्यालय और भारतीय सेना के बीच करार, शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम