दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की शानदार जीत को भारत की जीत बताते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक नई तरह की राजनीति का उभार हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी में आप मुख्यालय में जश्न में डूबे समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘आई लव यू।’’ केजरीवाल ने कहा ‘‘स्कूल, अस्पताल बनाने वाली और लगातार सस्ती बिजली देने वाली पार्टी को लोगों ने इनाम दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने मुझे अपना बेटा माना..हनुमानजी ने मुझे आशीर्वाद दिया। भगवान मुझे दिल्ली के लोगों की सेवा करने की और ताकत दे।’’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘‘काम की राजनीति’’ का जन्म हुआ और आप की जीत समूचे देश की जीत है। समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत माता की जय ..इंकलाब जिंदाबाद।’’
आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव में एक बार फिर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। आप पार्टी को दिल्ली में चौतरफा समर्थन मिला है और उसके सभी दिग्गज नेता अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी बहुत पीछे छूट गयी और कांग्रेस का सफाया हो गया।
अभी तक सामने आए रुझानों के मुताबिक, मतगणना के मिले रुझानों के अनुसार 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में आप 63 सीटों पर आगे चल रही है वहीं भाजपा मात्र 7 सीटों पर आगे चल रही है। 15 साल तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। पिछले विधानसभा चुनाव में आप को 67 और भाजपा को तीन सीटें मिली थीं।