हैदराबाद में एक समाचार चैनल की न्यूज़ एंकर ने रविवार रात को अपने घर की पांचवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली, मृतक का नाम राधिका रेड्डी (36) है। पुलिस को राधिका के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने डिप्रेशन को आत्महत्या की वजह बताई है।
फोटोः राधिका रेड्डी के फेसबुक से लिया गयाटाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 वर्षीय वी राधिका रेड्डी V6 न्यूज़ चैनल में काम करती थीं। अपने सुसाइड नोट में राधिका ने बताया है कि वह डिप्रेशन से गुजर रही हैं, जिस वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत के लिए किसी और को दोषी ना ठहराया जाए। राधिका ने सुसाइड नोट के अंत में लिखा है कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ‘राधिका ने ऑफिस से आने के बाद बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से छलांग लगा दी, जिस वजह से उनके शरीर में कई गंभीर चोटें आईं और उनके दोनों पैर टूट गए थे। राधिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।’
साथ ही उन्होंने बताया कि, ‘राधिका के बैग से हमें एक सूइसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने डिप्रेशन को आत्महत्या की वजह बताया है। साथ ही उन्होंने इसमें लिखा है कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है।’
रिपोर्ट के मुताबिक साइबराबाद पुलिस ने बताया कि, राधिका का 6 महीने पहले अपने पति से तलाक हुआ था। तलाक के बाद से राधिका अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं। राधिका का 14 साल का एक बेटा भी है, जो दिव्यांग है।
बता दें कि, इससे पहले केरल में एक न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार नितिन दास ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव कोझीकोड में अपने कमरे में लटके हुए मिला था। बता दें कि, नितिन दास एक मलयालम चैनल में न्यूज एंकर के रूप में काम कर रहे थे।