दिल्ली: ‘हमारा बचपन’ के बाल लीडरो ने पेश की मिशाल, बनाया आगनवाड़ी का 3D मॉडल

0

“हमारा बचपन” के सौजन्य से ई-26, बुद्ध विहार कॉलोनी, धर्मवीर मार्किट, मोहन बाबा नगर, नई दिल्ली-110044 में संघ स्तरीय बैठक (क्लस्टर मीटिंग) का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 70 बाल लीडरो ने भाग लिया और यह बाल लीडर लगभग 25 बस्तियों के अलग अलग से आये थे बाल लीडर “लकी” ने इस कार्यक्रम कि शुरुआत अन्य बाल लीडरो के परिचय से कि गई।

उसके बाद क्षत्रिये समन्वयक श्री “आकाश जी” ने “हमारा बचपन”के बारे में बताया और उसकी उपलब्धियो के बारे उसके बाद गुड टच औऱ बेड टच को लेकर चलचित्र दिखाया गया और “मीट मुन्ना” भी दिखाई गई बाल लीडर “दीपांशु सिंह रावत” ने बताया कि बच्चो के लिए आगनवाड़ी क्यों जरूरी है दक्षिणी दिल्ली कि श्रीमती “अलका रावल” सी०डी०पी०ओ (चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर) के सामने सभी बाल लीडरो ने अपना 3D मॉडल एक बार फिर से प्रस्तुत किया जो पहले कामिया रहे गई थी।

उसको सही करके फिर एक बार उनके सामने रखा गया युवा समूह कि सदस्य “किरण” ने बताया जिलास्तरीय और शहरी स्तरीय समस्याओं को लेकर उसके बाद बाल लीडरो ने बताया कि किस प्रकार कबाड़ से जुगाड़ करके 3D मॉडल को बनाने में परेशानी आई है उस पर सभी बाल लीडरो ने चर्चा कि पिछले 02 माह में जो उपलब्धि हमने हाशिल कि है उस पर भी चर्चा कि गई बच्चो को उत्साहवर्दक खेल गतिविधि कराई सामुहिकरण गतिविधि कराई 3D मॉडल आगनवाड़ी को लेकर और उसके साथ ही एक नेता के अंदर क्या गुण होना चाहिए और आगनवाड़ी को मॉडल कैसे बनाया जाए इस पर भी चर्चा कि गई।

चाइल्ड फ्रिंडली आगनवाड़ी क्या है उस पर चर्चा कि गई एम०सी०डी से आई स्वाति सिंगल जो कि स्वास्थ्य विभाग से है अस्सिटेंट इंस्पेक्टर है उन्होंने बाल लीडरो को स्वास्थ्य से सम्बंधित बाते बताई कि किस प्रकार हम अपने स्वास्थ्य को कैसे अच्छा रख सकते है ।

Previous articleOdisha IAS Association condemns Union Minister Dharmendra Pradhan’s comments, lodges protest
Next articleउपचुनाव LIVE: ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी के बाद कैराना में 73 और भंडारा गोंदिया में 49 बूथों पर पुनर्मतदान जारी