केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एडीएफ) ने गुरुवार को नोटबंदी के खिलाफ 700 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई।
इस श्रृंखला में केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन व माकपा के लोकसभा सदस्य पी. करुणाकरण भी शामिल हुए। नोटबंदी के विरोध में यह मानव श्रृंखला यहां के राजभवन से कासरगोड तक बनाई गई।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, इस मानव श्रृंखला को लेकर वाम मोर्चा का कहना है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के कदम से राज्य के सहकारी क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब हो गई है। एलडीएफ के सभी कैडरों और समर्थकों ने तय स्थान पर चार बजे शाम तक इकट्ठा होना शुरू कर दिया था। पांच बजे मानव श्रृंखला के तहत सभी लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े हुए।
700 km long human chain formation in Kerala starts with meeting addressed by com. Pinarayi Vijayan, Kodiyeri Balakrishnan and com VS. pic.twitter.com/gZMrtfDYmA
— CPI (M) (@cpimspeak) December 29, 2016
इस श्रृंखला के बनाए जाने के तुरत बाद माकपा के प्रदेश सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने यहां एक जनसभा में कहा कि नोटबंदी के खिलाफ इस आयोजन में 10 लाख लोगों ने भाग लिया और करीब इतने ही लोग इस पहली मानव श्रृंखला में शामिल हुए। लोगों ने इसमें राजनीतिक जुड़ाव के स्तर से ऊपर उठकर भाग लिया।
बालाकृष्णन ने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पंगु बना दिया है। नरेंद्र मोदी के इस तुगलकी फरमान से हर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है।