HSSC Haryana Police Female Constable Admit Card 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2020 के अंतर्गत महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इसी सप्ताह 18 और 19 सितंबर 2021 को सुबह और शाम के सेशन में आयोजित की जाने वाली हरियाणा पुलिस महिला कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए शामिल होने जा रहे हैं, वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि, हरियाणा एसएससी ने हरियाणा पुलिस में ग्रुप सी स्तर पर 1100 फीमेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और 698 फीमेल कॉन्सटेबल फॉर एचएपी-दुर्गा समेत कॉन्स्टेबल की कुल 7298 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.04/2020) जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चलाई थी।
महिला उम्मीदवारों को अपना हरियाणा पुलिस फीमेल कॉन्स्टेबल (जीडी) एग्जाम एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए हरियाणा एसएससी की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन (सं.04/2020) के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी आईडी और पासवर्ड को भरकर लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
- अपना ‘लॉगिन आईडी’ और पासवर्ड दर्ज करें।
- HSSC Haryana Police Constable Admit Card 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें।
- आगे की उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
हरियाणा एसएससी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार भर्ती परीक्षा (नॉलेज टेस्ट) 80 अंकों की होगी, जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। हर प्रश्न के लिए 0.8 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा की भाषा का माध्यम, अंग्रेजी के प्रश्नों को छोड़कर, हिंदी और अंग्रेजी दोनो होगा। नॉलेज टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर रिक्तियों की कुल संख्या के 7 गुना उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानि फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।