रितिक ने परिवार के साथ मिलकर मनाया अपना 43वां जन्मदिन

0

अभिनेता रितिक रोशन ने अपने 43वें जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ वक्त बिताया। अभिनेता का आज जन्मदिन है। वह अपनी आगामी फिल्म ‘काबिल’ का भी प्रचार करेंगे जो 25 जनवरी को रिलीज होनी है।

रितिक ने कहा, ‘‘ मैं काम करूंगा और परिवार के साथ वक्त बिताउंगा।’’ सूत्रों के मुताबिक, वह ‘काबिल’ के निर्माण बाद के कार्यो में व्यस्त हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, विभिन्न हस्तियों ने रितिक को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है जिसमें उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान भी शामिल है।

फिल्म उद्योग के उनके दोस्तों फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन, फरहा खान, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर और ‘काबिल’ की उनकी सह अभिनेत्री यामी गौतम ने ट्विटर पर उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना की।

Previous articleModi govt has Tughlaqi style of functioning: Mamata Banerjee
Next articleSisodia’s comments on Kejriwal as Punjab CM create social media backlash