अभिनेता रितिक रोशन ने अपने 43वें जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ वक्त बिताया। अभिनेता का आज जन्मदिन है। वह अपनी आगामी फिल्म ‘काबिल’ का भी प्रचार करेंगे जो 25 जनवरी को रिलीज होनी है।
रितिक ने कहा, ‘‘ मैं काम करूंगा और परिवार के साथ वक्त बिताउंगा।’’ सूत्रों के मुताबिक, वह ‘काबिल’ के निर्माण बाद के कार्यो में व्यस्त हैं।
भाषा की खबर के अनुसार, विभिन्न हस्तियों ने रितिक को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है जिसमें उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान भी शामिल है।
फिल्म उद्योग के उनके दोस्तों फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन, फरहा खान, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर और ‘काबिल’ की उनकी सह अभिनेत्री यामी गौतम ने ट्विटर पर उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना की।
Thank you everyone for all d love and wishes pouring in… u make my day special . Sending you all love from the bottom of my heart. Thank u
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2017