HPSSC MLT Grade 2 Result 2021 Declared: हिमाचल प्रदेश SSC ने जारी किया MLT Grade 2 का रिजल्ट, hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

HPSSC MLT Grade 2 Result 2021 Declared: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने MLT ग्रेड 2 पदों के लिए HPSSC परिणाम 2021 जारी किया गया है। जो उम्मीदवार मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड -2 पदों के लिए लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

HSSC LDC Results 2020
फाइल फोटो

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 3 मार्च 2021 को MLT ग्रेड 2 पदों के लिए एचपीएसएससी परिणाम 2021 घोषित किया था। परीक्षा MLT ग्रेड 2 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा (HPSSC MLT Grade 2 Exam 2020) 29 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 439 उम्मीदवारों में से कुल 212 उम्मीदवार आगे के प्रोसेस के लिए फाइनल रूप से चयनित हुए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 162 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद होम पेज पर ‘रिजल्ट ऑफ स्क्रीनिंग टेस्ट्स’ सेक्शन फ्लैशिंग पर जाएं।
  • इसके के बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां- ‘Notification regarding the result of written objective type screening test for the post of a medical laboratory technician grade 2 postcode 776 (New)’ लिखा हो।
  • अब एक नई PDF फाइल खुलेगी, यहां अपना रोल नंबर चेक करें।
  • HPSSC MLT Grade 2 Result 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।
Previous articleआगरा: ताजमहल परिसर में बम होने की झूठी सूचना देने वाला शख्स गिरफ्तार
Next articleAhmedabad Test turns ugly as Mohammed Siraj says Virat Kohli confronted Ben Stokes only after English all-rounder abused him for bouncer