यूपी: धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मकान में घुसकर जमकर किया हंगामा

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भदोही जिले के औराई इलाके में कथित रूप से दलितों के धर्म परिवर्तन के खिलाफ खासा हंगामा किया।

file photo

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने औराई इलाके में स्थित तिउरी गांव में एक मकान में घुसकर हंगामा किया और वहां मौजूद लोगों को जबरन रोक लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहिनी कार्यकर्ताओं के चंगुल से केरल निवासी आजमोन अब्राहम को छुड़ाया। पुलिस उससे पूता कर रही है।

वाहिनी के जिला प्रभारी सौरभ मिश्रा के मुताबिक लगभग 12 दलितों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाया गया है। यहां धर्म परिवर्तन रोकने को अब्राहम को पुलिस को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले केरल के कु ईसाईओं ने तिउरी गांव में स्कूल खोलने के लिए जमीन खरीदी और वहां मकान के साथ चर्च का निर्माण करा लिया।

दलितों तथा गरीबों को लुभाने के लिये उन्हें पहले धन, भोजन और कपड़े का लालच देकर इका किया गया और फिर हर रविवार को एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर धर्म परिवर्तन कराया। मिश्रा ने कहा कि अब्राहम इस रविवार को होने वाली प्रार्थना में शरीक होने के लिये लोगों को प्रेरित कर रहे थे, तभी किसी ने हिंदू युवा वाहिनी को इसकी खबर दे दी।

उधर, थाना प्रभारी ओंकार सिंह यादव ने बताया कि आजमोन अब्राहम से पूता की जा रही है। स्कूल के नाम पर ली गई जमीन में मकान और चर्च बनाने के मामले को संदिग्ध मानते हुए सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने धर्म परिवर्तित किया है उनसे पूता और मामले की जांच की जा रही है। यादव ने बताया कि मकान में मौजूद लोगों तथा चर्च की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद है।

Previous articleEnglish news channels exit TRP system after Republic TV given no. 1 spot, Read what NDTV and India Today said
Next articleLocals protest, block roads against lynching in Jharkhand