साक्षी तंवर और गौहर खान को लेकर टिप्पणी करने पर हिना खान को मिला करारा जवाब

0

हिना खान के बयानों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों ने टीवी की इस फेवरेट बहू के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। बिग बॉस 11′ में इन दिनों हिना खान शो की विलेन बनती नजर आ रही हैं। जहां घर के अंदर बार-बार झूठ बोलना और गुटबंदी कर रही हिना अपनी ही इंडस्ट्री के लोगों पर निशाना साध रही हैं।

इस बार तो हिना ने हद ही कर दी। अपनी खूबसूरती के घमंड में उन्होंने टीवी की दो बड़ी एक्ट्रेसे का मजाक उड़ाया। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हिना गौहर और साक्षी तंवर की बुराई कर रही हैं। वीडियो में हिना खान एक्ट्रेस साक्षी तंवर को भैंगी कहते हुए दिख रही हैं। हिना ने गौहर खान की पॉपुलैरिटी पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था गौहर खान के फॉलोअर्स मुझसे कम हैं। मेरे आधे का आधा भी नहीं है।

गौहर खान ट्विटर पर हिना के कमेंट्स का जवाब दिया। गौहर लिखती हैं- ‘अच्छाई और तमीज सीखी नहीं, मैथ (गणित) करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आकर कही गई बात पे लोग इतना नहीं हंसते. अल्लाह सबको तरक्की दे.. आमीन !!घमंड से आज तक किसी का कुछ भला नहीं किया। अपने ट्वीट के जरिए गौहर साक्षी का सपोर्ट करते हुए लिखती हैं-  साक्षी तुम बहुत सुंदर हो।

इसको लेकर कम्या पंजाबी गौहर खान के ट्विटर अकाउंट पर कॉमेंट करती हैं। काम्या कहती हैं, ‘ओह माय गॉड!! जो मैंने देखा क्या वो सच है? क्या ये औरत हैं? कहां से आई है? गौहर खान आई लव यू एंड सो प्राउड ऑफ यू!!! साक्षी तंवर की तरह पहले बन कर दिखाओ मैडम #Hinakhan आप तो उनका नाम लेने के लायक भी नहीं।’

गौहर खान और काम्या पंजाबी दोनों ही पूर्व में बिग बॉस शो का हिस्सा रही हैं।

https://twitter.com/HerdHUSH/status/935737738220929024

 

 

Previous article…जब बोस्निया के ‘युद्ध अपराधी’ ने कोर्ट के अंदर ही पी लिया जहर, हुई मौत
Next articleलेखिका अरुंधति राय ने दलित नेता जिग्नेश मेवानी को चुनाव अभियान के लिए 3 लाख रुपये का दिया योगदान