बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी कोमल अब आधिकारिक तौर पर अपने 22 साल पुराने शादी को समाप्त कर लिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी कोमल ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जिसे मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने हिमेश और कोमल के तलाक को कानूनी रूप से मंजूरी दे दी है।कोर्ट ने दोनों को मंगलवार(6 जून) को तलाक दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2016 में इस कपल ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। तलाक के बाद हिमेश ने कहा कि हमारा तलाक आपसी सहमति से हुआ है। मैं और मेरी पत्नी एक दूसरे की इज्जत करते हैं, बस कुछ ऐसे मुद्दे थे जिनको लेकर हम साथ नहीं रह पा रहे थे। उनके और उनकी पत्नी के बीच कोई कड़वाहट नहीं है।
वहीं, पत्नी कोमल ने कहा कि मैं और हिमेश पूरी तरह से एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और कानूनी तौर पर अलग होने का निर्णय मिलकर लिया, लेकिन हमारे बीच हमेशा आपसी इज्जत बनी रहेगी। मैं उसके परिवार का हिस्सा हूं और वो मेरे परिवार का हिस्सा बने रहेंगे। हमारी शादी में योग्यता संबंधी मुद्दे थे, लेकिन हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं।बता दें कि दोनों का एक बेटा है, जिसकी परवरिश दोनों मिलकर करेंगे।
इस तलाक का कारण हिमेश की कथित तौर पर टीवी अदाकारा सोनिया कपूर के साथ नजदीकियों को माना जा रहा है। हालांकि, कोमल ने कहा कि इस तलाक की वजह सोनिया नहीं है। हमारी शादी नहीं चल रही थी, इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सोनिया हमारे परिवार की सदस्य की तरह है। मेरा बेटा और बाकी परिवार के सदस्य उन्हें काफी पसंद करते हैं।