अमेरिकी विश्वविद्यालय में हिजाब पहनी छात्रा पर हमला, ट्रंप की जीत के बाद से निशाना बनाई जा रहीं हैं हिजाब वाली महिलाएं

0

अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में हिजाब पहनी एक मुस्लिम छात्रा के चेहरे पर दिनदहाड़े बोतल से कथित रूप से हमला किया गया जो नफरत आधारित घटनाओं में नवीनतम घटना है।

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद हिजाब पहनने वाली महिलाएं निशाना बनाई जा रही हैं।

काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने 19 साल की सोमाली अमेरिकी छात्रा नसरो हसन पर हमला करने वाले के बारे में अहम सुराग देने पर 5000 डॉलर के इनाम की घोषणा की है।

file photo
Photo creadit- mirror

सिएटल के यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में 15 नवंबर को हसन पर दिनदहाड़े हमला हुआ, उसने हिजाब पहन रखा था।

भाषा की खबर के अनुसार, सिएटल पोस्ट इंटेलीजेंसर ने वाशिंगटन के सीएआईआर के कार्यकारी निदेशक अरसलान बुखर के हवाले से लिखा है, ”यह घटना, जो स्थानीय रूप से तथा देशभर में अमेरिकी मुस्लिम महिलाओं पर नफरत भरे हमलों के पैटर्न में संभवत: फिट बैठता है, ने कैंपस में (लोगों में) अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है।” हमले में विद्यार्थी के चेहरे पर जख्म पहुंचा और वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई।

Previous articleDTC में 8 करोड़ से अधिक का घपला, मामला एसीबी को सौंपने के आदेश
Next articleSupreme Court orders playing of national anthem in cinema halls