न्यूजीलैंड में हिजाब पहनने के कारण महिला को करना पड़ा नस्ली टिप्पणी का सामना, फेंकी गई बीयर की बोतल भी

0

न्यूजीलैंड में हिजाब पहने हुए एक मुस्लिम महिला और उसके दोस्तों पर नस्ली टिप्पणी की गई और उन पर बीयर की बोतल फेंकी गई। यह घटना ऑकलैंड शहर की है जहां 28 साल की महपारा खान और उनके चार दोस्तों को इस नस्ली दुव्यर्वहार का सामना करना पड़ा।

file photo
Photo creadit- mirror

ये लोग सफर से ऑकलैंड लौट रहे थे और उसी दौरान हंटले इलाके में शौचालय जाने के लिए रुके। वहां से गुजर रही एक महिला ने इनको अपशब्द कहे। खान ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक अन्य महिला अपने हाथ में केन ली हुई जिसमें लगता है अल्कोहोल है।

भाषा की खबर के अनुसार, मुस्लिम महिला ने कहा, ‘अचानक से यह महिला शौचालय से बाहर निकली और हमें अपशब्द कहने लगी। इसके बाद उसने मुझ पर और दो दोस्तों पर बीयर की बोतल फेंकी।’ पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनको वीडियो के बारे में जानकारी है और औपचारिक शिकायत भी मिल गई है।

इस्लामिक वूमेंस काउंसिल की प्रवक्ता अंजुम रहमान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं, लेकिन हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में कुछ लोग ही इस तरह से व्यवहार करते हैं।

Previous articleSwaraj India kicks off Delhi civic poll campaign at Ramlila ground
Next articleISI की मदद से पाकिस्तान में छापे जा रहे है 2000 के नकली नोट, BSF ने 2000 के 40 नकली नोट किए बरामद