जोधपुर: तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत; CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात

0

राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर के एम्स रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने जमकर कहर बरपाया। कार ने एक-एक कर कई लोगों को टक्कर मारी और फिर किनारे बनी झोपड़ पट्टी में बैठे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिसमें कुछ की हालात गंभीर बताई जा रही है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जोधपुर

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और घायल हुए नौ लोगों की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलने पर सीएम अशोक गहलोत एम्स अस्पताल पहुंचे। जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में आज सुबह एम्स अस्पताल की तरफ जा रही एक ऑडी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने झोपड़ियों में बैठे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कार के आगे कुछ बाइक सवार जा रहे हैं। इस बीच पीछे से निकल कर ऑडी कार ने सबसे पहले एक एक्टिवा सवार को पीछे से टक्कर मारी। एक्टिवा सवार हवा में उछल गया। इसके आगे तो कार की रफ्तार और तेज हो गई। आगे चल रहे लोग कुछ संभल पाते, तब तक कार ने एक मोटर साइकिल और एक स्कूटी को टक्कर मार दी।

खिलौनों के समान उछलते वाहनों के साथ उनके चालक भी हवा में दिखे। इसके बाद कार ने वहां सड़क किनारे बनी झोपड़ियों के बाहर से निकल रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। झोपड़ियों के बाहर खड़े कुछ लोगों को चपेट में लेने के बाद कार रुक गई।

सभी घायलों को एम्स में भर्ती करवाया गया है। जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जोधपुर दौरे पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत भी हादसे की जानकारी के बाद घायलों से मिलने एम्स पहुंचे। यहां सीएम गहलोत ने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। साथ ही पुलिस अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली।

Previous articleNobel Laureate Malala Yousafzai ties knot, ‘overwhelmed’ father Ziauddin Yousafzai reacts
Next articleनोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी, शेयर की निकाह की तस्वीरें