मध्य प्रदेश में भोपाल की सेंट्रल जेल से कथित तौर पर फरार आठ विचाराधीन कैदियों के एनकाउंटर के मामले में अब राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
सरकार ने कहा है कि इस मामले में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करेंगे। इस जांच के लिए हाईकोर्ट से रिटायर्ज जज जस्टिस एस के पांडे का नाम सामने आया है अब वह ही इस पूरे मामले की जांच करेंगे।
जबकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह जांच केवल कैदियों के जेल से फरार होने तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि जांच का दायरा एनकाउंटर तक रहेगा।
आपको बता दे कि पहले सरकार ने जांच को केवल कैदियों के भागने तक सीमित रखने की बात कहीं थी लेकिन अब मीडिया में राज्य व केन्द्र की बीजेपी सरकार की इस एनकाउंटर की निंदा हुई तब सरकार ने कहा कि एनकाउंटर को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।