भोपाल एनकाउंटर मामले में न्यायिक जांच के आदेश, हाईकोर्ट के रिटायर्ज जज जस्टिस एस. के. पांडे करेंगे जांच

0
मध्य प्रदेश में भोपाल की सेंट्रल जेल से कथित तौर पर फरार आठ विचाराधीन कैदियों के एनकाउंटर के मामले में अब राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
सरकार ने कहा है कि इस मामले में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करेंगे। इस जांच के लिए हाईकोर्ट से रिटायर्ज जज जस्टिस एस के पांडे का नाम सामने आया है अब वह ही इस पूरे मामले की जांच करेंगे।
Photo: ANI
जबकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह जांच केवल कैदियों के जेल से फरार होने तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि जांच का दायरा एनकाउंटर तक रहेगा।
आपको बता दे कि पहले सरकार ने जांच को केवल कैदियों के भागने तक सीमित रखने की बात कहीं थी लेकिन अब मीडिया में राज्य व केन्द्र की बीजेपी सरकार की इस एनकाउंटर की निंदा हुई तब सरकार ने कहा कि एनकाउंटर को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।
Previous articleRSS मनाएगा ‘गौहत्या के खिलाफ हुए आंदोलन’ की 50वीं सालगिरह
Next articleJanta Ka Reporter to go offline in solidarity with NDTV