पाकिस्तान बॉर्डर के पास 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन जब्त

0

भारत-पाकिस्तान चौकी के पास पुलमोरन में बीएसएफ ने रविवार को 18.75 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. बीएसएफ के डीआईजी आरएस कटारिया ने कहा कि बीएसएफ ने हेरोइन के सात पेकैटों को जब्त किया है, जिनका वजन करीब पौने चार किलोग्राम है।

file photo

उन्होंने कहा कि बीएसएफ की किसान गार्ड पार्टी को एक खेत में फूस के अंदर छुपाकर रखी गई हेरोइन मिली. इस पार्टी को पुलमोरन क्षेत्र में बाड़ों के सामने तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बाबत कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Previous articleBJP leader brutally murdered by group of persons near Pune
Next articleअर्नब और सुधीर सरकार भरोसे, रवीश, राजदीप, बरखा, रिफत भगवान भरोसे