विवादित बयान देने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगी हेमा मालिनी, जानिए क्या है पूरा मामला?

0

अदाकारा और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक बच्चु कडू की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। कडू ने पिछले हफ्ते किसानों की आत्महत्या पर टिप्पणी कर विवाद छेड़ दिया था। उन्होंने कहा था, हेमा मालिनी हर रोज शराब पीती हैं, लेकिन क्या उन्होंने आत्महत्या कर ली?

किसानों के शराब की लत के चलते आत्महत्या करने के दावों के जवाब में उन्होंने यह कहा था। उन्होंने कहा, 75 फीसदी विधायक, सांसद और पत्रकार शराब पीते हैं। यहां तक कि हेमा मालिनी भी खूब पीती हैं, लेकिन क्या उन्होंने आत्महत्या कर ली ?

अदाकारा ने यहां बीती रात एक कार्यक्रम में कहा कि पहले उन्हें लगा कि उन्हें चुप रहना चाहिए क्योंकि मैं उन्हें प्रचार दिलाना नहीं चाहती थी, लेकिन मेरे करीबी हर किसी को लगा कि उन्हें ऐसे जाने देना गलत होगा।

पीटीआई कि ख़बर के मुताबिक, मालिनी ने कहा, मैं कार्रवाई करुंगी, ताकि कोई मेरे या किसी अन्य सेलिब्रिटी के साथ ऐसा नहीं करे। हालांकि, मथुरा से लोकसभा सदस्य ने यह नहीं बताया कि कडू के खिलाफ क्या कार्रवाई करने का उनका इरादा है। उन्होंने यह भी कहा वह वीआईपी वाहनों से बत्तियां हटाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले से खुश हैं।

Previous articlePIL in HC for ban on 66 pesticides restricted world over
Next articleMCD polls: Lt Governor, Kejriwal cast their votes