मुंबई में हेलिकॉप्टर क्रैश, एक की मौत, तीन लोग घायल

0

मुंबई में गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में एक हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया है जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है वहीं तीन लोगों के घायल होने की खबर है। रॉबिंसन आर44 नाम के यह हेलिकॉप्टर आरे कॉलोनी में रॉयल पाम होटल के पास के जंगल में गिरा। इसमें चार लोग सवार थे जिसमें से एक महिला थी।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्‍टर में दो क्रू मेंबर और दो यात्री सवार थे। चश्मदीदों के मुताबिक, पूरा हेलीकॉप्टर इस हादसे में जल गया है। रोबिनसन आर44 चॉपर अमन एविएशन का था, जो लोगों को शहर में घुमाने का काम करता था। यह चॉपर रविवार को भी लोगों को घुमाने के लिए ले गया था।

हेलिकॉप्टर के गिरते ही घटनास्थल से आग की लपटें उठती देखी गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग को बुझाकर चार घायलों को बचाया। घायलों को सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें महिला की मौत हो गई।

रॉबिंसन आर44 हेलिकॉप्टर पहले पवनहंस में शामिल था। इसे बाद में एक प्राइवेट एविएशन कंपनी को बेच दिया गया। इस हेलिकॉप्टर की मरम्मत करवाकर कंपनी इससे आसमान में उड़ने के शौकिया लोगों को सैर करवाती थी।

Previous articleHelicopter crashes in Mumbai; one killed, 3 injured
Next articleबुलंदशहर: बच्चे के बिना इजाज़त गन्ना लेने पर दबंग ने गन्ने से फोड़ी मासूम की आंख